क्रीड़ा और खेल

प्रभारी/संयोजकश्री रवीन्द्र कुमार (असि0प्रो0 हिन्दी)

         राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान (अल्मोड़ा) छात्र –छात्राओं के बीच खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। कॉलेज बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस आदि जैसे खेलों में खेल सुविधाएं प्रदान करता है। कॉलेज उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रवेश में विशेष रियायतें और छूट प्रदान करता है। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज चौनलिया के खेल मैदान में महाविद्यालय में वार्षिक खेलों का आयोजन किया जाता है। चयनित छात्र आगे हर इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताएं खेलते हैं। एक खिलाड़ी अधिकतम तीन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हर साल दोनों श्रेणियों यानी पुरुष और महिला में चैंपियन नामांकित किया जाता है।

        शैक्षणिक सत्र 2022-23 की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगितओं में बालक वर्ग में प्रकाश बी0ए0 तृतीय वर्ष एवं बालिका वर्ग में शीलत अस्वाल बी0ए प्रथम सेमेस्टर को सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी चुना गया । गत वर्ष स्थानीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल द्वारा महाविद्यालय को विधायक निधि से टेबल-टेनिस, बालीबाल, क्रिकेट -किट, बैटमिंटन उपलब्ध करवाया गया है ।

https://www.ssju.ac.in/sports-activities

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24